राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का किया अभ्यास
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म 27 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक भरा जाएगा और यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा । जो बच्चे कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं और इस समय कक्षा 8 में अध्ययनरत है । छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय सभी स्रोतों से 3, 50000 (3:50 लाख ) से अधिक न हो ।
चंदौली

कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर में परीक्षा की तैयारी करते छात्र छात्राये
3:45 PM, August 27, 2025
सुधींद्र पांडेय
चहनियां। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी में कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के बच्चों ने अभ्यास प्रश्न पत्र को हल करके अपनी दक्षता का आकलन किया । जिमसें बच्चो को परीक्षा से पूर्व अभ्यास कराया गया ।
Advertisement
विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म 27 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक भरा जाएगा और यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा । जो बच्चे कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं और इस समय कक्षा 8 में अध्ययनरत है । छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय सभी स्रोतों से 3, 50000 (3:50 लाख ) से अधिक न हो ।
इस परीक्षा में आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । आवेदन करते समय सभी छात्र-छात्रों को तहसीलदार या सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग सहित अन्य आरक्षित वर्गों को निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा आरक्षण प्रमाण पत्र बनवाकर अपलोड करना होगा । परीक्षा की तैयारी कराने वाले नोडल शिक्षक नंदकुमार शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कक्षा 9, 10 ,11 और 12 में प्रतिवर्ष ₹12000 की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है । 4 वर्षों में कुल 48000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है । इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं । प्रथम प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता का तथा दूसरा प्रश्न पत्र विषय (इतिहास, भूगोल, विज्ञान और गणित) से संबंधित होता है । दोनों प्रश्न पत्र 90 -90 अंक के होते हैं । समय 3 घंटे निर्धारित होता है । जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करना होता है । मेरिट सूची में आने के लिए अधिकतम अंकों का स्कोर प्राप्त करना नितांत आवश्यक होता है, तभी आपको छात्रवृत्ति प्राप्त होती है । इसकी प्रवेश परीक्षा नवंबर 2025 में प्रस्तावित है । जनपद चंदौली के विभिन्न इंटर कॉलेज परीक्षा के केंद्र बनाए जाते हैं । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में अब तक 50 से अधिक बच्चे छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं । जिससे उनके आगे पढ़ाई में कोई आर्थिक समस्या नहीं हो रही है । चंदौली जनपद में कुल सीटों की संख्या 204 है , पिछले वर्ष 204 सीटों पर बच्चों का चयन हुआ था ! इस छात्रवृत्ति को प्राप्त कर यहां के छात्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं तथा विभिन्न विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं ।