सड़क में बना गड्ढा बना हादसे की वजह, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इलिया। क्षेत्र के परमंदापुर गांव के पास बेन धरौली मार्ग पर बने बड़े गड्ढे ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। जर्जर हो चुकी सड़क के बीचोंबीच बने इस गड्ढे के कारण आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की।
इलिया, चंदौली

प्रदर्शन करते ग्रामीण
8:53 PM, Oct 12, 2025

विनोद कुमार
जनपद न्यूज़ टाइम्सआये दिन गिरकर राहगीर हो रहे चोटिल
इलिया। क्षेत्र के परमंदापुर गांव के पास बेन धरौली मार्ग पर बने बड़े गड्ढे ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। जर्जर हो चुकी सड़क के बीचोंबीच बने इस गड्ढे के कारण आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से यह सड़क खराब है, लेकिन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। रात के अंधेरे में यह गड्ढा नजर नहीं आता, जिसके चलते कई बाइक सवार और राहगीर घायल हो चुके हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Advertisement
ग्रामीणों में रामअवध सिंह,श्याम नारायण यादव,रामलाल बिंद, मुन्ना गुप्ता, बनारसी बिंद, सोनू गुप्ता,सुनील, पुजारी, नन्दू सहित प्रर्दशनकारियों ने बताया कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जबकि इसी रास्ते बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के दौरान एसडीएम, तहसीलदार गुजर चुके है। लेकिन किसी भी अधिकारी को गड्ढा दिखाई नही दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग परमंदापुर, धरौली, बरियारपुर,रोहाखी,खिलची,कुशहा सहित अन्य गांवों को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। इनके अलावा आसपास के कई गांवों को जोड़ता है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। सड़क की दुर्दशा से आमजन का चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां कि शीघ्र क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करायी जाय नही तो किसान विकास मंच के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए चक्का जाम किया जायेगा।