दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल खुला, छात्र 27 अक्टूबर से करें आवेदन

चंदौली। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने जानकारी दी है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-1429 दिनांक 08 अक्टूबर 2025 के संदर्भ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा-11-12 को छोड़कर) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

चंदौली

news-img

2:27 PM, Oct 10, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने जानकारी दी है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-1429 दिनांक 08 अक्टूबर 2025 के संदर्भ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा-11-12 को छोड़कर) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार —

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन की तिथि:

27 अक्टूबर 2025 से 01 नवम्बर 2025 तक

इस अवधि में छात्र अपने आवेदन का फाइनल प्रिंट आउट लेकर आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित शिक्षण संस्थान में जमा करें।

Advertisement

संस्थान द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि:

02 नवम्बर 2025 तक

इस दौरान शिक्षण संस्थान छात्र के अभिलेखों का मिलान कर अपात्र छात्रों के आवेदन निरस्त करेंगे और पात्र छात्रों के आवेदन ऑनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित करेंगे।

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त वंचित छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे शासन द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अपना आवेदन पूर्ण करें ताकि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग