दहेज हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
विवाहिता के पिता कामेश्वर सिंह के तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आरोपी पति सुशांत सिंह, ससुर संतोष सिंह, सास माधुरी सिंह और देवर अंकुर सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
धानापुर

9:38 PM, July 7, 2025
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर मौत की पुष्टि
धानापुर। थाना क्षेत्र के कस्बा में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की हुई मौत मामले में उसके पिता कामेश्वर सिंह के तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आरोपी पति सुशांत सिंह, ससुर संतोष सिंह, सास माधुरी सिंह और देवर अंकुर सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि कस्बा निवासी संतोष सिंह के पुत्र सुशांत सिंह उर्फ अमन की पत्नी ज्योति सिंह (25) की शनिवार को अपराह्न संदिग्ध अवस्था में ज्योति सिंह की मौत हो गई थी। उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था और गले में फंदे का निशाना था और उसके शव के पास से कुछ विषाक्त पदार्थ भी पाया गया था। विवाहित के पिता कामेश्वर सिंह ने लिखित तहरीर दिया कि शादी के बाद से 15 लाख रुपए नगद दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था, जो पूरा नहीं होने पर गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। जिस पर मृतका के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।सोमवार को पति, ससुर, सास और देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।
Advertisement
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने की मृतका के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर मौत की पुष्टि हुई है। मुकदमा के आधार पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।