पुलिस ने स्कॉर्पियो से 43पेटी शराब की बरामद
जेठमलपुर तिराहा के पास हाइवे पर फर्जी नम्बर प्लेट लगे लग्जरी वाहन से 43 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद अवैध शराब की अनुमति कीमत 150000 रुपए है। चालक फरार हो गया
चंदौली

1:54 PM, July 1, 2025
चन्दौली। जिले की सैयदराजा थाने की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर कि सूचना पर जेठमलपुर तिराहा के पास हाइवे पर फर्जी नम्बर प्लेट लगे लग्जरी वाहन से 43 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद अवैध शराब की अनुमति कीमत 150000 रुपए है। चालक फरार हो गया।पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई की। पुलिस की ओर से बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी में अवैध शराब लाद कर चन्दौली के तरफ से बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है।
Advertisement
इस सूचना पर सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा जेठमलपुर तिराहा के पास नेशनल हाइवे उत्तरी लेन पर पहुंच कर चन्दौली के तरफ से बिहार की तरफ जाने वाली वाहनो को बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करके छोडा जाने लगा, तभी चन्दौली की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो गाडी आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास करने स्कार्पियो चालक वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया, बरामद स्कार्पियो वाहन की तलाशी में अवैध देशी शराब कुल 43 पेटी बरामद किया ।