कुल्हाड़ी से वार कर दो लोगों को घायल करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र बलिराम राम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि सुरज कुमार पुत्र विश्वनाथ राम, निवासी फूलपुर, ने पुराने विवाद के चलते भोजापुर और गुरेरा के बीच रास्ते में उनके पिता और भतीजे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। सूरज ने पहले से घात लगाकर दिलीप के पिता के सिर और चेहरे पर वार किया,
चंदौली

9:15 PM, July 24, 2025
चंदौली। कुल्हाड़ी से हमलाकर दो लोगों को घायल करने वाले आरोपी को बलुआ थाने की पुलिस ने सकलडीहा रेलवे क्रासिंग के पास से
Advertisement
गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई की गई। बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र बलिराम राम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि सुरज कुमार पुत्र विश्वनाथ राम, निवासी फूलपुर, ने पुराने विवाद के चलते भोजापुर और गुरेरा के बीच रास्ते में उनके पिता और भतीजे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। सूरज ने पहले से घात लगाकर दिलीप के पिता के सिर और चेहरे पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद उसके भतीजे रामकिशुन पर भी हमला कर उसे कई चोटें पहुंचाईं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना बलुआ में विभिन्न धारों में मामला पंजीकृत किया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।