रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
राकेश कुमार सिंह डब्बू पुत्र रामनरेश सिंह निवासी सुभाष नगर मुगलसराय का रहने वाला है। जिसका मुख्य काम अपराध करना है एवं रंगदारी मांगना है। राकेश कुमार सिंह (डब्बू) प्रार्थी से लगातार रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
चंदौली

1:15 PM, August 6, 2025
चंदौली। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0स0- 393/2025 धारा- 308(5)/351(3) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 चहरिया थाना दुर्गावती जिला कैमुर बिहार हालपता सुभाषनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
*पूर्व की घटना-*
दिनाँक 05.08.2025 को थाना मुगलसराय पर दीपक सिंह पुत्र स्व० इंद्रदेव प्रसाद सिंह निवासी म0नं0- 289 कैलाशपुरी थाना मुगलसराय द्वारा तहरीर दी गयी कि प्रार्थी मुख्य रूप से रेलवे का ठेकेदारी का काम करता है इधर कुछ दिनों से राकेश कुमार सिंह डब्बू पुत्र रामनरेश सिंह निवासी सुभाष नगर मुगलसराय का रहने वाला है। जिसका मुख्य काम अपराध करना है एवं रंगदारी मांगना है। राकेश कुमार सिंह (डब्बू) प्रार्थी से लगातार रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है चूंकि प्रार्थी सपरिवार कैलाशपुरी में रहता है वह डरकर आपने जान का खतरा देखते हुए दिनांक 07.07.2025 को राकेश कु0 सिंह (डब्बू) के खाते में (खाता नं 924010041466717 Axix Bank Br. Mughalsarai) रुपये 5,50,000/- Transfer कर दिया। यह पैसा लेने के बाद डब्बू फिर पैसा लेने का दबाव बनाने लगा। बोला कि कुछ और दे दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा फिर प्रार्थी ने दिनांक 28.07.2025 को रु 50,000 /- उपरोक्त खाते में Transfer कर दिया।
राकेश सिंह डब्बू अब प्रार्थी को रंगदारी के रूप में यह कह रहा है कि मैं एक गाड़ी खरीदा हूं और इस गाड़ी का EMI सब तुमको भरना पड़ेगा, इस क्रम में प्रार्थी के कार्यालय न्यू सेंट्रल कलोनी स्थित कार्यालय पर दिनांक 02.08.2025 को डब्बू गया और वहां सभी कर्मचारियों को लगभग 4 घंटे तक धमकाया बोला कि बोल देना दीपक सिंह को कि पैसा नहीं देगा तो मैं गोली मार दूंगा फिर दिनांक 04.08.2025 को 02.31 PM पर फोन करके मुझे बहुत धमकाया बोला कि जिसको बोलना है बोल दो पैसा नहीं दोगे तो मरना तय है तुम्हारा ।
वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0-393/2025 धारा 308(5),351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अफराधिक इतिहास-*
*राकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 चहरिया थाना दुर्गावती जिला कैमुर बिहार हालपता सुभाषनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।*
1-मु.अ.सं.-502/2016 धारा 292/354 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2-मु.अ.सं.- 551/2016 धारा 506 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3-मु.अ.सं.- 66/2017 धारा 323/332/353/427/504/506 भादवि 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4-मु.अ.सं.-2100/2017 धारा 379/411/419/420/467/468 भादवि कोतवाली जनपद बलिया।
5- मु.अ.सं.- 165/2018 धारा 302/120बी0 भादवि 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
6-मु.अ.सं.- 182/2018 धारा 307/34 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
7- मु.अ.सं.- 187/2018 धारा 411/419/420/467/468 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
8- मु.अ.सं.- 209/2018 धारा 307 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
9- मु.अ.सं.- 210/2018 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
10- मु.अ.सं.- 211/2018 धारा 10 गुण्डा अधिनियम- थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
11- मु.अ.सं.- 236/2018 धारा 386/120बी0 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
12- मु.अ.सं.- 249/2018 धारा 386/506/120बी/34 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
13- मु.अ.सं.- 300/2018 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
Advertisement
14- मु.अ.सं.- 393/2014 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
15- मु.अ.सं.- NCR 196/14 धारा 323/504 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
16- मु.अ.सं.- 316/2011 धारा 364/302/201 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
17- मु.अ.सं.- 342/2011 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
18- मु.अ.सं.- 367/2011 धारा 2/3 राष्ट्रीय सुरक्षा अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
19- मु.अ.सं.- 135/2010 धारा 110 जी0 द0प्र0सं0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
20- मु.अ.सं.- 326/2009 धारा 386/504/506 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
21- मु.अ.सं.- 362/2009 धारा 4/25 ए एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
22- मु.अ.सं.- 445/2008 धारा 147/323 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
23- मु.अ.सं.- 393/25 धारा 308(5)/351(3) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
*बरामदगी-*
काली रंग स्कार्पियो वाहन संख्या-UP65FR6200 (सीज)
02 मोबाईल फोन
*गिरफ्तारी करना वाली पुलिस टीम का विवरण-*
नि0 गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय
उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह थाना मुगलसराय
उ0नि0 अजय कुमार थाना मुगलसराय
हे0का0 यशवंत चौधरी थाना मुगलसराय
का0 अशोक यादव थाना मुगलसराय