पीएम मोदी ओमान पहुंचे, एफटीए पर होंगे ऐतिहासिक हस्ताक्षर, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को ओमान पहुंच गए। दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ओमान के शीर्ष नेतृत्व से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान भारत और ओमान के बीच महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मस्कट

7:02 AM, Dec 18, 2025
मस्कट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को ओमान पहुंच गए। दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ओमान के शीर्ष नेतृत्व से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान भारत और ओमान के बीच महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मस्कट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत ओमान के उप प्रधानमंत्री (रक्षा मामलों) सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने किया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के आमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं।
होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का वहां मौजूद भारतवंशियों ने पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी की यह ओमान की दूसरी यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष महत्व रखती है।
Advertisement
ओमान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—
"मस्कट एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए ओमान के उप प्रधानमंत्री (रक्षा मामलों) सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई, जिसमें भारत-ओमान दोस्ती पर विचार साझा किए।"
इस यात्रा को भारत-ओमान संबंधों में रणनीतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक सहयोग को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
