पौधे सिर्फ लगाना ही नहीं, उनका संरक्षण जरूरी : दयालु
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने किया। उन्होंने पौधे वितरित कर लोगों को पर्यावरण संरक्ष
चंदौली

10:26 PM, July 9, 2025
एक पेड़ मां के नाम के तहत रोपे गए पौधे, राज्यमंत्री ने अभियान का किया शुभारंभ
चंदौली। पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश भर में चल रहे वृहद पौधारोपण महाअभियान के तहत च जनपद में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन तहसील चकिया अंतर्गत जलेबिया मोड़, रोपावनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने किया। उन्होंने पौधे वितरित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय चकिया के छात्रों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत करने से हुई। राज्य मंत्री ने पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधों का एक साथ रोपण कर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष सिर्फ लगाना ही नहीं, उनका संरक्षण करना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने आमजन से “एक पेड़ माँ के नाम” लगाने की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी को शुद्ध वायु, छाया और औषधीय लाभ भी मिलेगा।
Advertisement
राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल ने हमें ऑक्सीजन की महत्ता सिखाई। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 52 करोड़ पौधे तैयार हैं और इस वर्ष चंदौली जनपद में 64 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधायक कैलाश आचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि पेड़ जीवन की गारंटी हैं। उन्होंने भी पौधों की सुरक्षा और देखभाल को जनसामान्य की जिम्मेदारी बताया।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान को वन विभाग के नेतृत्व में सभी विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है और जनपद को हराभरा बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इस दौरान विधायक चकिया कैलाश आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, वन अधिकारी बी. शिवशंकर, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन चकिया, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित अन्य रहे।