धीना इमिलिया मार्ग में बना गड्ढा, दुर्घटना को देता दावत
सड़क में बडीहा गांव के पास सड़क के बीच में किसानों द्वारा लगाया गया कुलावा बीच सड़क में गड्ढा हो गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
चंदौली

8:38 PM, July 22, 2025
नवीन राय
धीना अमड़ा मुख्य मार्ग से कपसिया गांव होते हुए इमिलिया गांव को जाने वाली सड़क तीन किमी सड़क बनी है। सड़क में बडीहा गांव के पास सड़क के बीच में किसानों द्वारा लगाया गया कुलावा बीच सड़क में गड्ढा हो गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisement
कपसिया गांव होते हुए इमीलिया जाने वाला मार्ग के बीचो बीच कुलावा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे राहगीरों को तमाम दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग पर बने बड़े बड़े गड्डे दुर्घटना को दावत दें रहे आए दिन पैदल राहगीर व दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं. शिकायत के बाद भी राहगीरो के समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा हैं। ग्रामीण राकेश कुमार, महेंद्र राय, अयोध्या राम, जनार्दन सिंह, जयराम सिंह, अजय कुमार, शिव बसंत यादव आदि लोगो ने सड़क का मरम्मत करने का मांग किया है. इस संबंध में पीडब्लू डी अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि मामले कि जानकारी नहीं है।उसको देखवा कर पाइप को ठीक करवाने का काम किया जायेगा.