पीठाधीश्वर ने ननिहाल में किया दर्शन पूजन
गौरतलब है कि बाबा कीनाराम का जन्म स्थली रामगढ़ और उनका ननिहाल गाजीपुर जनपद के भदौरा ब्लाक के देवल में ननिहाल है । रामगढ़ ,वाराणसी क्रीं कुंड सहित देश भर में व्याप्त कीनाराम मठ और कुटिया के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने देवल में पहुचकर दर्शन पूजन किया । वहां लोगो को संदेश देते हुए कहा कि बाबा कीनाराम सदैव दुसरो की भलाई का कार्य किया है । अपना सर्वस्य जीवन लोगो की भलाई के लिए त्याग दिया । इनकी
गयपुर

गाजीपुर के देवल में दर्शन पूजन करते पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा
6:38 PM, August 22, 2025
सुधींद्र पांडेय
गाजीपुर। रामगढ़ मठ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा शुक्रवार को रामगढ़ मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह के साथ गाजीपुर के देवल में बाबा कीनाराम के मूर्ति का अनावरण कर दर्शन पूजन किया । वही लोगो को संदेश दिया ।
गौरतलब है कि बाबा कीनाराम का जन्म स्थली रामगढ़ और उनका ननिहाल गाजीपुर जनपद के भदौरा ब्लाक के देवल में ननिहाल है । रामगढ़ ,वाराणसी क्रीं कुंड सहित देश भर में व्याप्त कीनाराम मठ और कुटिया के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने देवल में पहुचकर दर्शन पूजन किया । वहां लोगो को संदेश देते हुए कहा कि बाबा कीनाराम सदैव दुसरो की भलाई का कार्य किया है । अपना सर्वस्य जीवन लोगो की भलाई के लिए त्याग दिया । इनकी महिमा अपरंपार है ।
Advertisement
इस दौरान विधायक ओम प्रकाश सिंह,पूर्व विधायक सुनीता सिंह,पूर्व विधायक सिंहासन सिंह,अजीत सिंह,रूबी सिंह,अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे ।