पीठाधीश्वर ने साधु संतों को भोजन कराकर दिया विदाई
रामगढ़ मठ में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय 22 से 24 अगस्त को जन्मोत्सव समारोह रविवार की देर रात को सम्पन्न हुआ । सोमवार को पीठाधीश्वर के पहुचने पर लोगो ने आशीर्वाद लिया । पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ो अघोर सम्प्रदाय और वैष्णव सम्प्रदाय के सभी साधु संतों को भोजन कराया गया ।
रामगढ़, चंदौली

रामगढ़ मठ में साधु संतों और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करते पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी
8:02 PM, August 25, 2025
चहनियां। रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह मनाने के बाद सोमवार को पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने अघोर सम्प्रदाय एवं वैष्णव सम्प्रदाय और कार्यकर्ताओं संग भोजन कर,सबको भोजन कराकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए बिदाई दिया । बाबा कीनाराम के उदघोष से गुंजायमान हो उठा ।
रामगढ़ मठ में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय 22 से 24 अगस्त को जन्मोत्सव समारोह रविवार की देर रात को सम्पन्न हुआ । सोमवार को पीठाधीश्वर के पहुचने पर लोगो ने आशीर्वाद लिया । पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ो अघोर सम्प्रदाय और वैष्णव सम्प्रदाय के सभी साधु संतों को भोजन कराया गया । खुद उनके और कार्यकर्ताओं संग भोजन किया ।फिर उन्हें अंगवस्त्रम और दक्षिणा देकर नम आंखों से विदाई दिया । उन्होंने सभी जिलाधिकारी,प्रशासनिक अधिकारीयो ,साधु संतों व शृद्धालुओ को जन्मोत्सव समारोह शकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया है ।
Advertisement
इस दौरान रूबी सिंह, प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह,व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,धनंजय सिंह,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,शशिशंकर सिंह, विजय सिंह,अरविन्द सिंह, नंदू गुप्ता, संतोष सिंह,सूर्यनाथ सिंह,कुलदीप वर्मा ,अशोक कुशवाहा , मुकेश साहनी, पीयूष कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।