धीना स्टेशन पर बनी यात्री प्रतीक्षालय बदहाल
धीना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों कि सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर बैठने कि ब्यवस्था कि गयी थी परन्तु प्लेटफार्म पर बना प्रतीक्षालय का छाजन और चबूतरा दोनों टूट गया हैं.
धीना, चंदौली

8:46 PM, July 15, 2025
नवीन राय
यात्री इधर उधर बैठ कर करते हैं गाड़ीयों कि प्रतीक्षा
धीना । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बने यात्री प्रतीक्षालय का चबूतरा एवं छज्जा टूटा यात्रियों को होती हैं परेशानी। बता दें कि धीना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों कि सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर बैठने कि ब्यवस्था कि गयी थी परन्तु प्लेटफार्म पर बना प्रतीक्षालय का छाजन और चबूतरा दोनों टूट गया हैं.। बरसात एवं धूप से यात्रियों को होती हैं परेशानी बाजार निवासी राजेंद्र कुमार ने कहा की स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय पिछले दस महीनो से टूटा हुआ हैं। यात्री रेलवे स्टेशन पर गाडीयों से अपने गंतब्य को जाने के लिए यहाँ आते हैं। कभी कभी यात्रियों को घंटो गाड़ी लेट मिलती हैं।यात्रीयों को इधर उधर बैठना पड़ता हैं। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओ के लिए कुछ भी नहीं हैं।न ही शौचालय हैं न ही बैठने के लिए चबूतरा न ही पानी पीने के लिए कोई समुचित ब्यवस्था।
Advertisement
स्टेशन पर नही हैं ज़ब कि रोजाना सैकड़ो यात्रियों का आना जाना लगा रहता हैं।यहाँ मेल और फरक्का जैसी एक्सीप्रेस आधा दर्जन गाड़ियों का ठहराव होता हैं।इस संदर्भ में स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि
यहाँ कि समस्याओ से रेलवे विभाग दानापुर मंडल के अधिकारियो को लिखत व मौखिक जानकारी दिया हूँ.। जल्द ही समस्याओ का निदान होने कि उम्मीद है।