ट्रेन से उतरते ही यात्री हुआ अचेत, मौत
डीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की आयु 45 वर्ष रही होगी। उसके पास कोई यात्रा टिकट नहीं था। उसके पैरों में जूते चप्पल भी नहीं थे और देखने से भिखारी लग रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसकी मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
डीडीयू नगर, चंदौली

8:24 AM, August 21, 2025
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर में प्लेटफार्म संख्या दो पर आई ट्रेन से उतरते ही यात्री अचेत होकर नीचे गिर पडा़। जब तक लोग उसे उठाते उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के शिनाख्त की कोशिश की। बावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी डीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की आयु 45 वर्ष रही होगी। उसके पास कोई यात्रा टिकट नहीं था। उसके पैरों में जूते चप्पल भी नहीं थे और देखने से भिखारी लग रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसकी मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
Advertisement