लखनऊ को 2–0 से हराकर पखनपुरा जीता
मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर बराबर दबाव बनाए रखा, लेकिन पखनपुरा गाजीपुर की टीम ने बेहतर तालमेल और रणनीति के साथ खेलते हुए दो शानदार गोल दागे, जिससे लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
चंदौली

5:38 PM, Jan 14, 2026
आसिफ खान
जनपद न्यूज़ टाइम्सधानापुर। अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब धानापुर के तत्वावधान में लगातार पाँचवें वर्ष आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत बुधवार को अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पखनपुरा (गाजीपुर) की टीम ने लखनऊ की टीम को 2–0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच के मुख्य अतिथि संदीप कुमार गुप्ता एवं जफरुद्दीन हाशमी रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया।
Advertisement
मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर बराबर दबाव बनाए रखा, लेकिन पखनपुरा गाजीपुर की टीम ने बेहतर तालमेल और रणनीति के साथ खेलते हुए दो शानदार गोल दागे, जिससे लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर शाह आलम खान, आज़ाद खान बाबू, कृष्णा यादव, राजन खान, रामधनी यादव, उमेश निषाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मैच में रेफरी की भूमिका राशिद खान, उमेश निषाद एवं रेहान खान ने निभाई, जबकि कमेंट्री जनाब आतिफ खान एवं हाजी इनाम द्वारा की गई।
