रेलवे लाइन के पास अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 540 लीटर देशी व 60 लीटर बीयर बरामद
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदौली पुलिस व रेलवे पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 540 लीटर देशी शराब और 60 लीटर बीयर बरामद की है।
चंदौली

5:20 PM, Oct 14, 2025
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदौली पुलिस व रेलवे पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 540 लीटर देशी शराब और 60 लीटर बीयर बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक चंदौली संजय सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह मय टीम भगवानपुर फाटक के पास मौजूद थे। इसी दौरान मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति रेलवे लाइन के पास बोरो में शराब लेकर बिहार भेजने की फिराक में था। पुलिस ने मौके पर रेलवे पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर भगवानपुर नहर के समीप रेलवे लाइन पोल संख्या 102/10–12 के बीच से एक व्यक्ति को दबोच लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संतोष कुमार यादव पुत्र स्व. विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम केशव मार्केट, थाना बारुन, जिला औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान 20 जूट के बोरों में 60 पेटी अवैध देशी शराब (कुल 540 लीटर) और 5 पेटी बीयर (किंगफिशर ब्रांड, कुल 60 लीटर) बरामद हुई।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 296/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: संतोष कुमार यादव
पिता का नाम: स्व. विश्वनाथ यादव
निवासी: ग्राम केशव मार्केट, थाना बारुन, जिला औरंगाबाद (बिहार)
आयु: 30 वर्ष