धीना पुलिस को सफलता, मोबाइल चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि अप्रैल 2025 में उसने धीना रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। सहअभियुक्त के बारे में अभियुक्त को पूर्ण जानकारी नहीं है, जिसकी तलाश जारी है।
धीना चंदौली

4:06 PM, July 27, 2025
Naveen raay
चंदौली। चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चंदौली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना धीना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया वीवो कंपनी का एक एंड्रॉइड मोबाइल (मॉडल Y12) भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक खेदूराम भारती और हंसनाथ यादव की टीम ने यह गिरफ्तारी की।
गिरफ्तारी का विवरण:
तारीख: 27 जुलाई 2025
समय: सुबह 11:00 बजे
स्थान: रेलवे स्टेशन धीना के बाहर, दक्षिण दिशा की ओर
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
अनन्जय शर्मा, पुत्र स्वर्गीय मंगरू शर्मा, निवासी ग्राम गगरन, थाना नगसर हाल्ट, जनपद गाजीपुर। उम्र करीब 30 वर्ष।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि अप्रैल 2025 में उसने धीना रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। सहअभियुक्त के बारे में अभियुक्त को पूर्ण जानकारी नहीं है, जिसकी तलाश जारी है।
बरामदगी का विवरण:
एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन
कंपनी: VIVO
Advertisement
मॉडल: Y12
IMEI नंबर: 869857042879497 / 869857042879489
पंजीकृत अभियोग:
मुकदमा संख्या: 42/2025
धाराएं: 303(2) BNS में 317(2) BNS की वृद्धि
थाना धीना, जनपद चंदौली
घटना की तिथि: 04 मई 2025
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. भूपेन्द्र कुमार निषाद, थानाध्यक्ष, थाना धीना
2. उपनिरीक्षक खेदूराम भारती
3. उपनिरीक्षक हंसनाथ यादव