छठ पर्व पर ग्राम प्रधान मिन्टू सिंह ने करवाई गंगा घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की अपील, खुद फावड़ा उठाकर किया सफाई
धानापुर। आगामी छठ महापर्व के मद्देनज़र ग्राम प्रधान मिन्टू सिंह ने शनिवार को सहयोगी टीम के साथ गंगा घाट की साफ-सफाई कराई और पानी की गहराई की जांच करवाई। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया।
धानापुर, चंदौली

10:17 AM, Oct 25, 2025
धानापुर। आगामी छठ महापर्व के मद्देनज़र ग्राम प्रधान मिन्टू सिंह ने शनिवार को सहयोगी टीम के साथ गंगा घाट की साफ-सफाई कराई और पानी की गहराई की जांच करवाई। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया।
प्रधान मिन्टू सिंह ने बताया कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा और सावधानी सर्वोपरि है, इसलिए सभी श्रद्धालु सतर्क रहें और अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Advertisement
प्रधान ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता और अनुशासन का पालन करते हुए इस पवित्र पर्व को शांति, श्रद्धा और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं।
