बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी आस्था की बेजोड़ भीड़
धाम परिसर में बाबा कीनाराम के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। दर्शन के लिए लगी लंबी कतारों को नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन और वालंटियरों ने सराहनीय भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ स्नेहा तिवारी और बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
चंदौली

6:19 PM, August 24, 2025
सुधींद्र पांडेय
रामगढ़ धाम में गूंजे जयकारे, भक्तों ने किया दर्शन-भजन और मेले का आनंद
चहनियां/रामगढ़। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में रविवार को तीन दिवसीय जन्मोत्सव का समापन हुआ। अंतिम दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े। सुबह से लेकर देर रात तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, चारपहिया, दोपहिया वाहनों और पैदल जत्थों का तांता लगा रहा।

धाम परिसर में बाबा कीनाराम के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। दर्शन के लिए लगी लंबी कतारों को नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन और वालंटियरों ने सराहनीय भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ स्नेहा तिवारी और बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
सुबह मानस पाठ और रामायण गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के छात्रों, अमर ज्योति सेवा केंद्र खड़ेहरा के दृष्टिबाधित बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने भजन, लोकगीत और संगीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने बाबा कीनाराम के जीवन पर आधारित गीतों के माध्यम से संदेश भी दिया।

मेले में बच्चों का उत्साह
Advertisement
जन्मोत्सव पर लगे मेले में झूले, चरखी, चाट-पकौड़ी, जलेबी और खिलौनों की दुकानों पर भीड़ रही। बच्चे जहां झूलों का आनंद लेते नजर आए, वहीं परिवारों ने खरीदारी कर मेले का लुत्फ उठाया।
प्रसाद और भंडारा
मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट से बने हाल में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वालंटियर लगातार सेवा में जुटे रहे और एक बार में करीब दो हजार लोग एक साथ भोजन करते रहे।

विचार गोष्ठी
मठ परिसर में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा कीनाराम के जीवन दर्शन और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
समापन अवसर पर मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह, मेजर अशोक सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।