हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के रामरूपदासपुर गाँव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 70 वर्षीय मुसाफिर यादव की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, मुसाफिर यादव सुबह अपने घर में लोहे की सीढ़ी लेकर कुछ काम कर रहे थे, तभी उनके घर के सामने से गुजर रहे 11 हजार बोल्टेज के हाईटेंशन तार सीढ़ी से सट गए, जिससे उन्हें करंट लग गया ग्रामीणो द्वारा आनन फानन मे उन्हे कमालपुर के एक निजी अस्पताल
धीना, चंदौली

3:42 PM, Oct 14, 2025

दिवाकर पाण्डेय "राहुल"
जनपद न्यूज़ टाइम्सकमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के रामरूपदासपुर गाँव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 70 वर्षीय मुसाफिर यादव की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, मुसाफिर यादव सुबह अपने घर में लोहे की सीढ़ी लेकर कुछ काम कर रहे थे, तभी उनके घर के सामने से गुजर रहे 11 हजार बोल्टेज के हाईटेंशन तार सीढ़ी से सट गए, जिससे उन्हें करंट लग गया ग्रामीणो द्वारा आनन फानन मे उन्हे कमालपुर के एक निजी अस्पताल मे ले जाया गया जहां डाक्टरो द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।
इस हादसे में पास में खड़े 45 वर्षीय रमेश कनौजिया भी घायल हो गए, जो मुसाफिर यादव को बचाने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
Advertisement
यह घटना एक बार फिर से हाईटेंशन तारों की सुरक्षा और रखरखाव की आवश्यकता को उजागर करती है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके ।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची धीना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।