तीन अगस्त से गोड्डा और दाैराई (अजमेर) के बीच चलेगी नई ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस दौराई से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे खुलकर 23.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यहां से चलकर सोमवार को 10.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी। यहां से चलकर भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किउल, झाझा, जसीडीह, देवघर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी
रेल

10:36 PM, July 28, 2025
ट्रेन देवघर जसीडीह झाझा किउल नवादा गया,डीडीयू के रास्ते चलेगी
डीडीयू नगर। क्षेत्र के लोगों को अजमेर और झारखंड में बाबा बैजनाथ धाम जाना अब आसान हो जाएगा। तीन अगस्त से गोड्डा से दौराई (अजमेर) के बीच नई ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन देवघर, जसीडीह, झाझा, किउल, नवादा, गया, डीडीयू नगर के रास्ते चलेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी।
Advertisement
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस दौराई से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे खुलकर 23.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यहां से चलकर सोमवार को 10.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी। यहां से चलकर भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किउल, झाझा, जसीडीह, देवघर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19604 गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे खुलकर देवघर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड होते हुए शाम पांच बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर बुधवार की सुबह 08.15 बजे दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17.20 बजे दौराई पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।