धानापुर-वाराणसी मार्ग पर नई रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर

बस संख्या 7331 प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे कवलपुरा से चलकर 6 बजे धानापुर पहुँचती है और लगभग 8 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुँचती है। इस बस का किराया मात्र 68 रुपये रखा गया है।

धानापुर, चंदौली

news-img

10:11 AM, Sep 16, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


धानापुर। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज की नई बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। नई बस सेवा के शुरू होते ही कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में खुशी का माहौल है। अब यात्रियों को वाराणसी आने-जाने में डग्गामार वाहनों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

बस संख्या 7331 प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे कवलपुरा से चलकर 6 बजे धानापुर पहुँचती है और लगभग 8 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुँचती है। इस बस का किराया मात्र 68 रुपये रखा गया है।

Advertisement

वापसी में बस वाराणसी से सुबह 8 बजे रवाना होती है और लगभग 10 बजे कवलपुरा पहुँचती है। यही बस दोपहर में 2:30 बजे वाराणसी के लिए जाती है और 4:30 बजे वापस कवलपुरा पहुँचती है। हालांकि, दोपहर में बस बाईपास होते हुए कैंट स्टेशन पहुँचती है, जिससे उस समय किराया 100 रुपये हो जाता है।

नई बस सेवा से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। बस की स्थिति और अन्य जानकारी के लिए चालक विजय सिंह (मो. 9198561718) से संपर्क किया जा सकता है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग