इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की जरूरत _ डी आर एम
कार्यक्रम की शुरूआत डीआरएम उदय सिंह मीना, एडीआरएम दिलीप कुमार सहित अन्य अभियंताओं ने भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
चंदौली

10:56 AM, Sep 17, 2025
अभियंता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित
चंदौली।अभियंता जीवन को आसान बनाने के लिए नए अविष्कार करते हैं। डीडीयू रेल मंडल भी इंजीनियरिंग के दम पर नित नई उपलब्धियां गढ़ रहा है। ये बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन में अभियंता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहीं। इसके पूर्व भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
Advertisement
कार्यक्रम की शुरूआत डीआरएम उदय सिंह मीना, एडीआरएम दिलीप कुमार सहित अन्य अभियंताओं ने भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान मंडल रेल ने कहा कि पुराने समय के इमारत हमें इंजीनियरिंग की महत्ता को समझाते हैं। हम सभी को एम विश्वेश्वरैया के जीवन से प्रेरणा लेते हुए इंजीनियंरिंग के क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की जरूरत हैं। एडीआरएम दिलीप कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग सिर्फ डिग्री से नहीं बल्कि सोच से आती है। हर किसी को नई सोच के साथ काम करने की जरूरत है। इसके पूर्व डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से एम विश्वेश्वरैया की जीवनी और डीडीयू मंडल की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने इंजीनियर्स एसोसिएशन को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके पूर्व सेवा निवृत्त इंजीनियरों को सम्मानित किया गया। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सर्वेश मिश्रा, नेम कुमार नीरज, टिंकू राय, एमके सोनी, जेपी मीणा, कुमार अंशुमन, जेपी गुप्ता, प्रमोद चौरसिया, रविंद्र राम, मुल्क राज आनंद, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार, अखिल दीप, विकास रंजन, संतोष, सरोज, अंजना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूसी मौर्या व संचालन आरएसपी सिन्हा ने किया।