एनसीसी भर्ती : शहीद गांव के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 150 छात्रों ने दिखाया दमखम
प्रारंभिक चरण में लंबाई, दस्तावेजों की जांच, दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स और मेडिकल टेस्ट कराया गया। इन दौरों से गुजरने के बाद 110 छात्र-छात्राएं लिखित परीक्षा में शामिल हुए। बटालियन द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
चंदौली

1:52 PM, August 26, 2025
91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय की देखरेख में हुई भर्ती, 110 छात्र-छात्राएं लिखित परीक्षा तक पहुंची।

चंदौली। अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शहीद गांव में रविवार को 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह (सेना मेडल) के आदेशानुसार एनसीसी भर्ती सम्पन्न हुई। भर्ती सीनियर डिवीजन की 90 सीटों के लिए आयोजित की गई, जिसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रारंभिक चरण में लंबाई, दस्तावेजों की जांच, दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स और मेडिकल टेस्ट कराया गया। इन दौरों से गुजरने के बाद 110 छात्र-छात्राएं लिखित परीक्षा में शामिल हुए। बटालियन द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
Advertisement
इस अवसर पर मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि “एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी संस्था है, जिसका उद्देश्य युवाओं को अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।”

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य मोती लाल, संतोष कुमार, रामप्रकाश पाण्डेय, आशुतोष सिंह, मृत्युंजय मौर्य, हरिश श्रीवास्तव, रामकेश, रामाशंकर तिवारी, प्रेम नाथ राय, रामप्रकाश सिंह, अरविंद निषाद, रवि कुमार सहित बटालियन के सुबेदार भूपेंद्र सिंह, सुबेदार सुखचैन सिंह, नायब सुबेदार मिलन थापा, हवलदार मोबीन आलम, हवलदार इन्द्र बहादुर, हवलदार विलास साल्वे, प्रधान कर्णिक उदयभान एवं जय प्रकाश राय मौजूद रहे।
