प्रकृति ने बिगाड़ी ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था, रफ्तार में आई कमी
कोहरा और शीतलहर ने जनजीवन ही नहीं परिवहन को भी प्रभावित कर रखा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सभी पर असर डाला है।दो दिनों से सूर्य की किरण धरती पर नहीं आई।प्रकृति के प्रहार के आगे सब विवश है।कोहरे ने ट्रेनों की रफ़्तार कम कर दी है तो वाहनों की चाल को बदल दिया है।कोहरे के कारण हाइवे पर हादसे भी हो रहे हैं।धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली में भी ठंड का असर दिख रहा है।ठंड से ठिठ
चंदौली

11:07 AM, Dec 23, 2025
चंदौली। कोहरा और शीतलहर ने जनजीवन ही नहीं परिवहन को भी प्रभावित कर रखा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सभी पर असर डाला है।दो दिनों से सूर्य की किरण धरती पर नहीं आई।प्रकृति के प्रहार के आगे सब विवश है।कोहरे ने ट्रेनों की रफ़्तार कम कर दी है तो वाहनों की चाल को बदल दिया है।कोहरे के कारण हाइवे पर हादसे भी हो रहे हैं।धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली में भी ठंड का असर दिख रहा है।ठंड से ठिठुरते हुए नौ नौनिहाल स्कूल जाने को विवश हैं।तो सुबह और शाम को सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। सरकारी अलाव ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं।लोग कचरा जला कर अपने शरीर को गर्म करने के प्रयास में लगे हैं।
हम बात करते हैं कोहरे के कारण विलंबित हो रही ट्रेनों के बारे में।कोहरे ने ट्रेनों के परिचालन के शिड्यूल्ड को ध्वस्त कर रखा है।अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठंड से कांप रहे हैं।साथ रहे रस्ते के भोजन पानी भी खत्म हो रहे हैं।जिसके कारण उन्हें दोहरे खर्च का सामना करना पड़ रहा है।ठंड ऊपर से परेशान कर रही है।आज जाने वाले यात्री दूसरे दिन ट्रेन पकड़ने को विवश हैं।कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। अप और डाउन की ट्रेनों के आने का समय निश्चित नहीं रह गया है। राजधानी, दुरंतो, अमृत भारत सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें भी आठ से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी अप दौराई-गोड्डा विकली एक्सप्रेस नौ घंटे लेट रही। इसे सुबह 10:30 बजे डीडीयू स्टेशन पर पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन शाम साढे सात बजे पहुंची।
Advertisement
सोमवार की शाम सात बजे तक अप की ओर जाने वाली राजेंद्र नगर - नई दिल्ली अमृतभारत एक्सप्रेस 2 घंटे, भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस पौने 5 घंटे लेट रही। दूसरी तरफ डाउन की ओर जाने वाली प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस और आनंद विहार- भुवनेश्वर विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही। वहीं देहरादून - हावड़ा दून एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मूतवी- पटना अर्चना एक्सप्रेस सवा 2 घंटे, नंदन-कानन एक्सप्रेस सवा दो घंटे, आनंद विहार-कामाख्या नार्थईस्ट एक्सप्रेस सवा घंटे लेट रही। बीकानेर -हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, फरक्का एक्सप्रेस सवा दो घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस सवा घंटे, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस पौने 5 घंटे लेट रही। नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे, अगरतल्ला-रानी कमलापति स्पेशल फेयर 15 घंटे लेट रही। तो वहीं वाहनों के रफ्तार पर भी असर दिख रहा है।कोहरे के चलते वाहन चालक दिन में भी हेड लाइट जलाकर चल रहे हैं।ठंड में सफर करने वाले भी ठिठुरे हुए रहते हैं।
