नगवा पंप कैनाल दो दिन से बंद, किसान बेहाल, फसल पर संकट
पंप हाउस के ऑपरेटर मिश्रा व अमित सिंह ने बताया कि “स्टार्टर जल गया है, एक मोटर बायंडिंग में है, और दूसरी मोटर में पैकिंग-बोल्ट की कमी है।” स्थिति की जानकारी अवर अभियंता सुनील यादव को दे दी गई है, लेकिन मरम्मत का काम कब शुरू होगा, इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
चंदौली

बंद पड़े पंप कैनाल पर बैठे किसान
8:20 AM, July 25, 2025
चंदौली । जिले के धानापुर रायपुर स्थित नगवा पंप कैनाल के बंद होने से किसानों में आक्रोश बढ़ गया है। गुरुवार शाम से पंप कैनाल बंद पड़ा है, जिससे धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है।
स्थानीय किसान मानिक मौर्य के मुताबिक, सिंचाई विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। ऑपरेटरों के अनुसार, एक मोटर खराब है और दूसरी में पैकिंग-बोल्ट की कमी है।
Advertisement
अवर अभियंता को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसान लगातार दो दिनों से पानी के इंतजार में हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि कैनाल को तत्काल चालू किया जाए, वरना फसल को भारी नुकसान हो सकता है।