35 मेडल प्राप्त कर विजेता बना नगर पालिका इंटर कॉलेज
जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जनपद के मुगलसराय स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में 35 मेडल प्राप्त करते हुए नगर पालिका इंटर कॉलेज विजेता रहा।
चंदौली

8:54 AM, September 5, 2025
चंदौली।जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जनपद के मुगलसराय स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में 35 मेडल प्राप्त करते हुए नगर पालिका इंटर कॉलेज विजेता रहा।
Advertisement
इस दौरान उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है। जिसमें हमारी बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस करने के लिए मजबूती प्रदान करता है। 8 मेडल प्राप्त करते हुए सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा उपविजेता एवं तीन मेडल प्राप्त करते हुए रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका इंटर कॉलेज में 9 सितंबरको होना है ।प्रतियोगिता का सफल संचालन विद्यालय के खेल प्रवक्ता अरुण कुमार ने किया ।इस अवसर पर पूर्व क्रीड़ा सचिव महेंद्र कुमार, चंद्रेश्वर सिंह, विवेकानंद दुबे, मनोज कुमार सिंह, देव कुमार आनंद, विजयंत प्रसाद, हरीश कुमार श्रीवास्तव , राकेश राय, राकेश सोनकर, संतोष कुमार, बंसराज, इंदल राय ,कुमारी अंजू, प्रिया सिंह, डॉ दिनेश कुमार, ताइक्वांडो सचिव सतीश गुप्ता, ओलंपिक सचिव शारद चंद, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ रवि शेखर शर्मा, मयंक मोहन सिंह, शैलेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।