डीडीयू जंक्शन से 29 लाख से अधिक कैश बरामद,दो गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सुरक्षा तंत्र द्वारा सावन माह में स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की जा रही थी।टीम जांच करते हुए फुट ओवर ब्रिज पर पहुंची।दो व्यक्ति एक वजनी झोला एवं एक ब्राउन रंग का बैग के साथ जा रहे थे।

डीडीयू जंक्शन

news-img

1:32 PM, August 1, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


आपरेशन सतर्क के तहत सुरक्षा तंत्र ने की कार्रवाई।

चंदौली। पी डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ,जीआरपी,सीआईबी की संयुक्त टीम द्वारा सावन मास के दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान फुट ओवर ब्रिज पर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़ा।तलाशी लेने पर उनके पास से एक झोला और बैग से 2933150 रुपए बरामद हुए।दोनों युवक करेंसी संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा सके।इसकी सूचना आयकर विभाग,को दिया गया।सूचना पर आयकर अधिकारी उत्सव पांडेय मातहतों के साथ पहुंचे। जहां नोटों को सुपुर्द कर दिया गया।

Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सुरक्षा तंत्र द्वारा सावन माह में स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की जा रही थी।टीम जांच करते हुए फुट ओवर ब्रिज पर पहुंची।दो व्यक्ति एक वजनी झोला एवं एक ब्राउन रंग का बैग के साथ जा रहे थे।चेकिंग टीम द्वारा रोके जाने पर दोनों व्यक्ति सहम गए। झोले में रखे सामान के बारे में पूछने पर खाने पीने की सामान बताया।संदेह होने पर झोला खोलकर उनको दिखाने के लिए बोलने पर कतरानें लगे।जिसके बाद इनके द्वारा बताया गया कि इसमें कैश है।झोला खुलवाकर देखने पर नोटों की गद्दियां दिखाई दिया जिसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर लाया गया। बैग एवं झोला में रखे समान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।बल्कि बताया कि वाराणसी से अपने घर हंडिया लेकर जा रहे है।बाद दोनों के पास से बरामद बैग एवं झोला को खोलकर देखने पर नकद 2933150 रुपया पाया गया।जिसके संबंध में दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर कोई भी वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसकी सूचना आयकर विभाग,वाराणसी को दिया गया।सूचना पर आयकर अधिकारी उत्सव पांडेय टीम के साथ पहुंचे ।जिसके बाददोनों व्यक्ति, बरामद कैश 29,33,150 रुपया गिनती कर अग्रिम करवाई बाबत आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया। दोनों व्यक्तियों को अपने साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु ले जाया गया।

सम्बंधित खबर