विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
विधायक सुशील सिंह ने उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर से कहा कि राहत और स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की सूची बनाकर मुआवजे की कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
चंदौली

6:32 PM, August 5, 2025

धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित गांवों का पीएसी की नाव से दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रसहटा, रामपुर दिया और गद्दोचक गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर सहित राजस्व की टीम भी मौजूद रही। विधायक ने हिंगुतरगढ़ और गद्दोचक के पास स्थित बाढ़ राहत चौकियों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में बिजली उपलब्ध नहीं है और न ही कोई मेडिकल टीम पहुंची है, जिससे संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।इस पर विधायक सुशील सिंह ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि राहत और स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की सूची बनाकर मुआवजे की कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
https://youtu.be/Yw3NTxsdYhw?si=J-EY7VJhHXX6nHyi
Advertisement
बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव संचालन शुरू, मिली राहत

धानापुर। बाढ़ के बढ़ते पानी को देखते हुए प्रसहटा, दिया और गद्दोचक गांवों में मंगलवार देर शाम से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छोटी नावों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में थोड़ी राहत मिली है।उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि बुधवार से इंजन वाली बड़ी नावों का संचालन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे राहत कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीणों को अधिक सुविधा मिलेगी।