विधायक सुशील सिंह ने गंगा कटान का किया निरीक्षण, अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश
बूढ़ेपुर, नौघरा सहित आसपास के कई तटवर्ती गांवों में गंगा का कटान लगातार तेज होता जा रहा है, जिससे किसानों की बहुमूल्य कृषि भूमि के साथ-साथ आबादी भी खतरे की जद में आ गई है। कटान के कारण कई किसानों की जमीन गंगा में समा चुकी है, जबकि कई परिवारों के सामने विस्थापन का खतरा उत्पन्न हो गया है।
चंदौली

गंगा कटान का निरीक्षण करते विधायक सुशील सिंह
5:24 PM, Dec 28, 2025
धानापुर। क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने रविवार को गंगा नदी के कटान से प्रभावित गांव नौघरा के समीप पहुंचकर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटान की भयावह स्थिति को देखा और स्थानीय ग्रामीणों व किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
बताया गया कि बूढ़ेपुर, नौघरा सहित आसपास के कई तटवर्ती गांवों में गंगा का कटान लगातार तेज होता जा रहा है, जिससे किसानों की बहुमूल्य कृषि भूमि के साथ-साथ आबादी भी खतरे की जद में आ गई है। कटान के कारण कई किसानों की जमीन गंगा में समा चुकी है, जबकि कई परिवारों के सामने विस्थापन का खतरा उत्पन्न हो गया है।
कटान से परेशान ग्रामीण लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस समाधान न होने से लोगों में रोष और चिंता व्याप्त है।
Advertisement
निरीक्षण के दौरान विधायक सुशील सिंह ने सिंचाई विभाग के बंधी डिवीजन के अधिशासी अभियंता सहित संबंधित अधिकारियों से मोबाइल फोन पर वार्ता की और उन्हें शीघ्र मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करने तथा विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि गंगा कटान से प्रभावित ग्रामीणों की सुरक्षा, कृषि भूमि को बचाना और स्थायी समाधान निकालना प्राथमिकता है। इसके लिए शासन स्तर पर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कटान रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि तटवर्ती गांवों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
