विधायक सुशील सिंह ने पांच पम्प कैनालो का किया निरीक्षण
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को विधानसभा के पांच पंप कैनाल का औचक निरीक्षण किया। इसमें विरासराय, करौती,अदसड, असना,अरंगी पंप कैनाल शामिल रहे। इस दौरान अधिकारियों से सभी पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाकर नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया।ताकि धान की रोपाई में किसानों को पानी की समस्या न हो सके।
चंदौली

6:56 PM, July 27, 2025
सिंचाई अधिकारियों को नहरों में उच्च क्षमता से पानी छोड़ने का दिया निर्देश
धीना। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को विधानसभा के पांच पंप कैनाल का औचक निरीक्षण किया। इसमें विरासराय, करौती,अदसड, असना,अरंगी पंप कैनाल शामिल रहे। इस दौरान अधिकारियों से सभी पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाकर नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया।ताकि धान की रोपाई में किसानों को पानी की समस्या न हो सके।
Advertisement

उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को धान की खेती के लिए पानी की अति आवश्यकता है। इसको देखते हुए पंपों को पूरी क्षमता से चलाने की जरूरत है। ताकि किसानों को नहरों के टेल तक पानी पहुंच जाए।किसानों का खेती ही उनकी पूंजी है।किसानों के हित के लिए नहरों में पानी पूरी क्षमता के साथ छोड़ा जाए।नहरों में पूरी क्षमता से पानी छोड़ने में कोई समस्या हो तो उसे तत्काल दूर किया जाए।किसान हित में कोई भी लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय है।पानी को लेकर कोई भी बहाना नहीं चलेगा।सरकार किसानों के समस्याओं के निदान के लिए हमेशा अग्रसर है।किसानों के धान की नर्सरी के लिए नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।ताकि किसानों को खेती कार्य के लिए पानी की समस्या नहीं हो सके।खेती के स्वर्णिम समय में खेतों में पानी पहुंचाना बहुत जरूरी है।इस मौके पर अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार, सहायक अभियंता शौरभ मालवी,अवर अभियंता सुनील कुमार यादव, राज किशोर सिंह, लल्लन सिंह, मंजीत सिंह, बचा पाल, बिंदेश्वरी निषाद, रवि शंकर मौर्य, उपेन्द्र यादव, बालकुमार यादव, चिरकुट मौर्य, अवनीश सिंह, चन्नी सिंह, दीपक सिंह, मुलायम यादव