विधायक सुशील सिंह ने नाली का खुदाई कराकर जल निकासी कराया
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पहल पर रैथा गांव में जेसीबी से नाली खुदवाकर जल निकासी कराने का काम किया।इससे किसानों ने विधायक के इस कार्य का काफी सराहना कर रहे है।शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने नाला खुदाई कार्य का मौके पर निरीक्षण किया।
कमालपुर, चन्दौली

6:10 PM, Dec 5, 2025
कमालपुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पहल पर रैथा गांव में जेसीबी से नाली खुदवाकर जल निकासी कराने का काम किया।इससे किसानों ने विधायक के इस कार्य का काफी सराहना कर रहे है।शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने नाला खुदाई कार्य का मौके पर निरीक्षण किया।
Advertisement
धानापुर विकास खंड के रैथा गांव में जल निकासी का नाला पूरी तरह से जाम हो गया है।नाले से जल निकासी नहीं होने से किसानों के फसल डूब गए है।जबकि मुख्य मार्ग पर पानी का जल जमाव होने से राहगीरों, स्कूली बच्चों को आवागमन करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।समस्या को देखते हुए बीते दिनों समाजसेवी दिवाकर राय व प्रधान प्रतिनिधि दिलशेर अहमद ने विधायक सुशील सिंह से जल निकासी की समस्या के निदान के लिए गुहार लगाया था।मामले को गंभीरता से देखते हुए विधायक सुशील सिंह ने अपने प्रतिनिधि अन्नू सिंह को मौके पर जाकर समस्या के निदान का निर्देश दिए थे।जल निकासी की समस्या को देखते हुए जेसीबी से नाले की खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।इससे अब जल मग्न किसानों के फसल को निजात मिल जाएगा।जबकि मार्ग पर आवागमन में राहगीरों व स्कूली बच्चों को काफी सहूलियत हो जाएगी।विधायक के इस प्रयास का किसान व ग्रामीण काफी सराहना कर रहे है।
