नरौली में विधायक सुशील सिंह ने 150 परिवारों को बांटी बाढ़ राहत सामग्री
वितरित की गई राहत सामग्री में दाल, चना, चीनी, बिस्कुट, आटा, चावल, नमक, तेल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, साबुन, सैनिटरी पैड, तौलिया, डिस्पोजल बैग, माचिस, मोमबत्ती, लाई, आलू, तिरपाल, बाल्टी और मग सहित कुल 28 प्रकार की जरूरी वस्तुएं शामिल थीं।
धानापुर, चंदौली

3:21 PM, August 6, 2025
धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बुधवार को नरौली गांव में बाढ़ पीड़ित 150 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
वितरित की गई राहत सामग्री में दाल, चना, चीनी, बिस्कुट, आटा, चावल, नमक, तेल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, साबुन, सैनिटरी पैड, तौलिया, डिस्पोजल बैग, माचिस, मोमबत्ती, लाई, आलू, तिरपाल, बाल्टी और मग सहित कुल 28 प्रकार की जरूरी वस्तुएं शामिल थीं।
Advertisement
इस अवसर पर रमेश यादव ‘बबलू’, त्रिलोकी राम, अन्नू सिंह, छोटू, राधेश्याम निषाद, शमशेर अली, प्रहलाद, मुन्ना निषाद सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।