छठ पूजा की तैयारियों को लेकर विधायक और ब्लाक प्रमुख ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
धानापुर। छठ महापर्व को देखते हुए शनिवार को ब्लाक सभागार में विधायक सुशील सिंह और ब्लाक प्रमुख अजय सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
धानापुर, चंदौली

1:24 PM, Oct 25, 2025
धानापुर। छठ महापर्व को देखते हुए शनिवार को ब्लाक सभागार में विधायक सुशील सिंह और ब्लाक प्रमुख अजय सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने सभी अधिकारियों को चेंजिंग रूम, साउंड सिस्टम, पंडाल और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही घाटों तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
विकास खंड क्षेत्र के कुल 84 गांवों में 5363 बेदियाँ बनाई गई हैं, जहाँ लगभग 5363 परिवार पूजा-अर्चना करेंगे। इनमें सबसे अधिक 1200 बेदियाँ नरौली गंगा घाट पर बनाई गई हैं।
Advertisement
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि छठ पूजा के दौरान क्षेत्र के किसी भी परिवार को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने निर्देशित किया कि पूजा के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से घाटों का निरीक्षण करते रहें और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल दें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, सुनील कुमार, अरुण सिंह, नवनीत सिंह, ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा, आशुतोष सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
