शरारती तत्वों ने रामगढ़ में एयरटेल टावर का जनरेटर फूँका
रामगढ़ में एयरटेल टावर पर डिजिटल जनरेटर बृहस्पतिवार देर रात 11 बजे अचानक ऊँची लपटों से साथ धू धू कर जलने लगा स्थानीय लोगो ने जनरेटर के जलने की सूचना 112 पुलिस को दिया मौके पर पहुंची
रामगढ़, चंदौली

मौके पर फुका हुआ जनरेटर, मौका मुवायना करते इंजीनियर एयरटेल के दीपक )
1:23 PM, July 19, 2025
सुधींद्र पांडेय
चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अंतर्गत रामगढ़ में एयरटेल टावर पर डिजिटल जनरेटर बृहस्पतिवार देर रात 11 बजे अचानक ऊँची लपटों से साथ धू धू कर जलने लगा स्थानीय लोगो ने जनरेटर के जलने की सूचना 112 पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुवायना कर स्थानीय लोगो से जानकारी ली लेकिन जनरेटर कैसे जला इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस समय शराबियों व जुवाड़ियों का आतंक है , टावर के जनरेटर जलाने में ऐसे ही लोगो के शामिल होने की आशंका है । बाबा कीनाराम वन वाटिका केंद्र में शाम होते ही शराबियों व जुवाड़ियों का जमघट प्रायः देखने को मिल जायेगा। इनपर अभी तक बलुआ पुलिस कि नजर नहीं पहुँच पा रही। इसी लोगो में चोर उचक्को व अराजक तत्व भी मौजूद रहते है जो समय देखते हुए चोरी को अंजाम देते है असफल होने पर सामानो को क्षतिग्रस्त कर देते है।
Advertisement
सुबह एयरटेल टावर के इंजीनियर दीपक मौके पे पहुंचे कर जले हुए जनरेटर का मौका मुवायना किया तथा विभाग के उच्चधिकारियो को अवगत कराया।