चुनार रेलवे स्टेशन हादसे का राज्यमंत्री ने लिया जायजा
मिर्जापुर। चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का जायजा लेने सोनभद्र के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद आला अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता एवं उचित मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए।
मिर्जापुर

1:23 PM, Nov 5, 2025
हनीफ खान ब्यूरो
जनपद न्यूज़ टाइम्समिर्जापुर। चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का जायजा लेने सोनभद्र के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद आला अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता एवं उचित मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी घायल या प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा राहत कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Advertisement
उन्होंने राहत शिविर में जाकर घायलों की कुशलक्षेम भी पूछी।
