चार पहिया वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत
बलुआ थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव के पास गुरुवार को हाइवे पर तेज स्पीड में जा रही चार पहिया वाहन के धक्के से 56 वर्सीय पुनवासी गुप्ता की तत्काल मौत हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस ने चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
चाहनिया, चंदौली

चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोते बिलखते परिजन
3:27 PM, Jan 8, 2026
सुधींद्र पांडेय
जनपद न्यूज़ टाइम्स
मृतक पुनवासी गुप्ता की फाइल फोटो
*सकलडीहा से किसी कार्य को करकर वापस अपने घर जा रहे थे पुनवासी गुप्ता*
चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
Advertisement
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव के पास गुरुवार को हाइवे पर तेज स्पीड में जा रही चार पहिया वाहन के धक्के से 56 वर्सीय पुनवासी गुप्ता की तत्काल मौत हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस ने चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
कल्याणपुर गांव के रहने वाले पुनवासी गुप्ता चहनियां स्थित एक कबाड़ी के दुकान काम करके जीवीकोपार्जन करते थे । गुरुवार को सकलडीहा से कोई कार्य करके वापस अपने घर टीबीएस गाड़ी से जा रहे थे । बिसुनपुरवा गांव में चहनियां वाया चन्दौली हाइवे पर तेज स्पीड से जा रहे चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सहित फेंका गये जिससे तत्काल मौत हो गयी । चार पहिया वाहन वाला मौके से फरार हो गया । ग्रामीणों ने घटना की सूचना बलुआ पुलिस को दिया । पुलिस ने पुनवासी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया । जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुनवासी के मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । गरीबी की मार झेल रहे पुनवासी के पुत्र पवन मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है । जैसे ही मौत की ख़बर परिजनों पत्नी गीता देवी,पुत्र पवन,पुत्रियां सुमन,सुषमा,पिंकी,रचना का रोकर बुरा हाल रहा ।
