प्लेएआई को खरीदने की प्लानिंग कर रहा मेटा, कुछ कर्मचारियों को भी बुलाया जाएगा
PlayAI
नई दिल्ली

10:45 AM, June 28, 2025
प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को मजबूत करने के उद्देश्य से Meta एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अमेरिका के पालो आल्टो स्थित AI स्टार्टअप PlayAI का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। इस डील का मकसद OpenAI और Google जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देना है।
क्या है PlayAI?PlayAI की स्थापना 2019 में Hammad Syed और Mahmoud Felfel ने की थी। यह स्टार्टअप रीयल-टाइम कन्वर्सेशनल एजेंट्स, वॉयस इंटरफेस और इन-हाउस AI वॉयस मॉडल्स पर काम करता है। यह टेक्नोलॉजी मेटा के लिए खास तौर पर फायदेमंद हो सकती है क्योंकि मेटा फिलहाल AI वॉयस टेक्नोलॉजी के मामले में पिछड़ रहा है।डील की शर्तें क्या हैं? ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील अब तक फाइनल नहीं हुई है लेकिन जल्दी ही पूरी होने की संभावना है। डील में PlayAI के कुछ कर्मचारियों को भी मेटा में शामिल करने का प्रावधान है। फिलहाल इस डील की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं हुआ है।मेटा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आक्रामक रणनीतिMeta इस समय AI सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रहा है। हाल ही में खबरें आई थीं कि मेटा ने AI सर्च स्टार्टअप Perplexity और वीडियो जेनरेशन AI स्टार्टअप Runway AI को भी खरीदने की कोशिश की है।मेटा को क्या फायदा होगा?मेटा ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट में दो-तरफा वॉयस कन्वर्सेशन फीचर जोड़ा है, लेकिन यह अभी केवल लो-लेटेंसी टेक्स्ट-टू-स्पीच (TTS) टूल तक सीमित है। ChatGPT और Gemini जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में मेटा यहां काफी पीछे है।PlayAI का अधिग्रहण मेटा को ज्यादा एक्सप्रेसिव और ह्यूमन-लाइक वॉयस अनुभव देने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, मेटा की AI इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होगी और कंपनी यूजर्स को ज्यादा बेहतर और स्वाभाविक वॉयस बेस्ड AI सर्विस दे सकेगी।
Advertisement