बिजली से संबंधित समस्याओं के निस्तारण को लगेगा 17 से 19 तक मेगा कैंप
एसडीओ सुधीर कुमार ने ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि वह अपने गांवों में शिविर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकें।
चंदौली

7:45 PM, July 15, 2025
धानापुर । : विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को तीन दिन खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। एसडीओ सुधीर कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 17 जुलाई से 19 जुलाई तक लगने वाले शिविर का मुख्य उद्देश्य बकायेदार उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ देना है। इस योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बिल किसी कारण से जमा नहीं कर पाए उनके लिए सुनहरा अवसर है ब्याज में छूट के साथ अपना बिल जमा कर सकते हैं।शिविर का प्रमुख उद्देश्य ओटीएस योजना के तहत बकाया बिलों का निपटारा विलंब शुल्क एवं ब्याज में छूट के साथ बिल सुधार, मीटर संबंधी शिकायतों का निस्तारण, नए विद्युत कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं का समाधान के साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर निपटारा किया जाएगा।
Advertisement
एसडीओ सुधीर कुमार ने ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि वह अपने गांवों में शिविर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकें।