टेबल फैन लगाते समय करेंट की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, घर में मचा कोहराम

धानापुर । थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय मातम छा गया जब 27 वर्षीय अर्चना देवी पत्नी अरविंद की करेंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।

चंदौली

news-img

3:40 PM, Oct 14, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


धानापुर । थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय मातम छा गया जब 27 वर्षीय अर्चना देवी पत्नी अरविंद की करेंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतका जगदीशपुर दलित बस्ती निवासी गोपाल राम की बहू अर्चना देवी सुबह भोजन बनाने के बाद दीपावली त्यौहार की तैयारी के तहत घर की लीपाई-पोताई और सफाई में जुटी थीं। सफाई करने के बाद जब उन्होंने हाथ-पैर धोकर भोजन करने के लिए कमरे में प्रवेश किया और फर्राटा पंखे का मुंह अपनी ओर घुमाने का प्रयास किया, तभी पंखे में करेंट उतर गया।

छूते ही अर्चना देवी बिजली की चपेट में आ गईं। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Advertisement

घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।

मृतका के दो छोटे बच्चे हैं — बड़ा बेटा छह वर्ष का, जबकि छोटा बच्चा सिर्फ पंद्रह माह का दूधमुंहा है। अचानक हुई इस घटना से परिवार के साथ-साथ गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग