मिर्जापुर में ट्रेन से कटकर कई श्रद्धालुओं की मौत
मिर्जापुर। चुनार जंक्शन पर बुधवार की सुबह ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह लगभग सवा नौ बजे यह ट्रेन यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालिका मेल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान करने के लिए दक्षिणाचंल से आ रहे थे।
मिर्जापुर

11:13 AM, Nov 5, 2025
मिर्जापुर। चुनार जंक्शन पर बुधवार की सुबह ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह लगभग सवा नौ बजे यह ट्रेन यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालिका मेल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान करने के लिए दक्षिणाचंल से आ रहे थे।
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल मृतकों की संख्या को लेकर कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंच गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है।
