भेड़ चोरी के मामले में दुद्धी पुलिस की बड़ी सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार – 32 भेड़ें बरामद
22 अगस्त को शाम 6:50 बजे हीराचक कनहर नदी पुल के पास से वांछित अभियुक्त ठकुरी खाँ उर्फ हमीद खाँ (45 वर्ष), निवासी बरीपार थाना सजेती, जनपद कानपुर देहात, हाल पता ग्राम रोरा थाना कोन, सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 32 भेड़ें भी बरामद की गईं।
सोनभद्र

9:00 PM, August 23, 2025
सोनभद्र। दुद्धी पुलिस ने भेड़ चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर 32 चोरी गई भेड़ें बरामद की हैं।
मामला: गुलाल झरिया निवासी धर्मदेव पाल ने 22 अगस्त को थाना दुद्धी में तहरीर दी थी कि 6 अगस्त को अज्ञात चोर उनकी 50 भेड़ें चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने लगातार दबिशें दीं। 22 अगस्त को शाम 6:50 बजे हीराचक कनहर नदी पुल के पास से वांछित अभियुक्त ठकुरी खाँ उर्फ हमीद खाँ (45 वर्ष), निवासी बरीपार थाना सजेती, जनपद कानपुर देहात, हाल पता ग्राम रोरा थाना कोन, सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 32 भेड़ें भी बरामद की गईं।
जांच में अभियुक्त का नाम सामने आने के बाद उस पर अतिरिक्त धारा 317(2) BNS भी बढ़ाई गई है।
गिरफ्तारी टीम
Advertisement
उप निरीक्षक मिठ्ठू प्रसाद
मु0आ0 खालिद खाँ
आरक्षी सुनील कुमार सरोज
दुद्धी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों में राहत की भावना है, क्योंकि हाल ही में लगातार पशु चोरी की घटनाओं से किसान व पशुपालक परेशान थे।