मदरसा बोर्ड की परीक्षा 9 फरवरी से
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं आगामी 9 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। परिषद द्वारा परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है।
लखनऊ

11:12 AM, Jan 3, 2026
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं आगामी 9 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। परिषद द्वारा परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं हाईस्कूल समकक्ष ‘मुंशी’ एवं इंटरमीडिएट समकक्ष ‘अलीम’ पाठ्यक्रम के लिए होंगी।
Advertisement
परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएंगी। परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। संबंधित मदरसों के प्रबंधकों एवं परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय सारिणी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हों तथा समय से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित
