विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों ने की 48 घंटे की भूख हड़ताल
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलटों के टीए के सापेक्ष माइलेज भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, 46 घंटे विश्राम और किलोमीटर भत्ते के 70 प्रतिशत को आयकर के दायरे से मुक्त करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में लोको पायलटों ने मंगलवार को 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की। इस दौरान अप डिपार्चर यार्ड स्थित क्रू लॉबी पर लोको पायलटों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
चंदौली

भूख हड़ताल पर बैठे लोको पायलट
10:06 AM, Dec 3, 2025
डेस्क
जनपद न्यूज़ टाइम्सचंदौली। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलटों के टीए के सापेक्ष माइलेज भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, 46 घंटे विश्राम और किलोमीटर भत्ते के 70 प्रतिशत को आयकर के दायरे से मुक्त करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में लोको पायलटों ने मंगलवार को 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की। इस दौरान अप डिपार्चर यार्ड स्थित क्रू लॉबी पर लोको पायलटों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
Advertisement
प्रदर्शन के दौरान अलारसा के मंडल अध्यक्ष वसिउल हक ने कहा कि लोको पायलट अत्यंत विपरीत परिस्थतियों में काम करता है। बावजूद इसके लोको पायलटों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। इसी को लेकर पूरे देश में मंगलवार की सुबह 10 बजे से 48 घंटे के लिए हंगर फास्ट की शुरूआत की गइ है। इस दौरान असिस्टेंट लोको पायलट को रिस्क अलाउंस देने, सहायक लोको पायलट को हैंडब्रेक के बांधने के आदेश को निरस्त करने, 36 घंटे के मुख्यालय वापसी करने की मांग की गई। हंगर फास्ट के कारण रनिंग रूम, ट्रेनिंग स्कूल का मेस पूरी तरह बंद रहा। रेलकर्मियों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को भी भूख हड़ताल जारी रहेगी। भूख हड़ताल और सभा में जितेंद्र यादव, एके वर्मा, केके सिन्हा, मोहम्मद सब्बीर, कुमार यशवंत सिंह, दीपक कुमार, रविकांत प्रभाकर, विजय कुमार यादव, डीके मिश्र, जेके निराला आदि लोग मौजूद रहे।
