न्यू पीएचसी पर लटका ताला, मरीज भटके – झोलाछापों की चांदी कट रही

सुबह से ही रामपुर शक्तेशगढ़, जौंगढ़, नूनौटी, तेंदुआ कला, बलुआ बजाउर, गोबर दहा, समुदवा, कुंबा खुर्द-कला, बरगवा, भेड़ी, इंद्रकुश, बहेरा और बन ईमीलिया सहित दर्जनों गांवों के मरीज इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे थे। लेकिन ताला लटकता देख उन्हें मजबूरी में झोलाछापों के पास जाना पड़ा।

मिर्जापुर

news-img

9:42 PM, Sep 14, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


हनीफ खान, ब्यूरो चीफ मिर्जापुर

राजगढ़। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। विकास खंड राजगढ़ के शक्तेशगढ़ स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार की सुबह चैनल गेट पर ताला लटकता देख दर्जनों मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी कटने लगी।

सुबह से ही रामपुर शक्तेशगढ़, जौंगढ़, नूनौटी, तेंदुआ कला, बलुआ बजाउर, गोबर दहा, समुदवा, कुंबा खुर्द-कला, बरगवा, भेड़ी, इंद्रकुश, बहेरा और बन ईमीलिया सहित दर्जनों गांवों के मरीज इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे थे। लेकिन ताला लटकता देख उन्हें मजबूरी में झोलाछापों के पास जाना पड़ा।

Advertisement

शक्तेशगढ़ निवासी संतोष कुमार ने बताया कि वे अपने 10 वर्षीय पुत्र आशीष को बुखार में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाए थे। लेकिन गेट बंद मिला तो मजबूरन उसे झोलाछाप के यहां दिखाना पड़ा, जहां बिना डिग्रीधारी लोग गरीबों से मोटी रकम वसूलते हैं।

गौरतलब है कि इस समय मौसम परिवर्तन के चलते वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया, डायरिया और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे समय में सरकारी अस्पताल बंद होना ग्रामीणों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पवन कुमार कश्यप ने बताया कि शक्तेशगढ़ स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। फिलहाल अस्पताल वार्डब्वॉय भानु प्रसाद भारतीय और स्टाफ नर्स सोनी की मदद से संचालित किया जा रहा है। लेकिन नाइट ड्यूटी के कारण वार्डब्वॉय सुबह अस्पताल नहीं पहुंच सका और लापरवाहीवश स्टाफ नर्स ने भी अस्पताल नहीं खोला। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग