रेलवे स्टेशन धीना से शराब तस्कर गिरफ्तार, 128.550 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरविन्द कुमार यादव (निवासी: पटना, बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ट्रेन के जरिये तस्करी करता था।
चंदौली

4:59 PM, July 25, 2025
नवीन राय
चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धीना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन धीना के बाहर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 128.550 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹1.50 लाख है।
Advertisement
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरविन्द कुमार यादव (निवासी: पटना, बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ट्रेन के जरिये तस्करी करता था।
इस संबंध में थाना धीना पर मुकदमा संख्या 76/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।