शराब तस्कर गिरफ्तार
मानस नगर पोखरा के पास से 47.95 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
चंदौली

8:52 AM, July 10, 2025
चंदौली।थाना अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मानस नगर पोखरा के पास से 47.95 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
Advertisement
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान मानस नगर पोखरा के पास से 05 शराब तस्करो को गिरफ्तार कर कुल 47.95 लीटर बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा दर्ज 280/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।