चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक स्थलों और शराब की दुकानों के पास नशेबाजी करने वाले 39 लोगों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई
इस अभियान का संचालन अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किया गया।
चंदौली

1:01 AM, July 26, 2025
चन्दौली। जनपद चन्दौली में नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों और शराब की दुकानों के आसपास नशेबाजी कर रहे 39 लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में और अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) के निर्देशन में की गई।
इस अभियान का संचालन अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किया गया।
पुलिस द्वारा जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट करने, छेड़छाड़ जैसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
Advertisement
चन्दौली पुलिस का यह अभियान केवल दंडात्मक नहीं बल्कि जागरूकता आधारित भी है। नशे के आदि व्यक्तियों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक तथा पारिवारिक हानि के प्रति सचेत किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे कृत्य न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
25 जुलाई 2025 को पुलिस ने धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के अंतर्गत कुल 39 नशेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की। यह अभियान पूरे जनपद में सतत रूप से जारी रहेगा।