समाधान दिवस पर भूमि विवादों की सुनवाई, दो मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, कानूनगो, थाना धीना के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक ताराचंद सिंह, उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेदूराम भारती समेत राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली

7:08 PM, July 26, 2025
नवीन राय
उपजिलाधिकारी सकलडीहा ने थाना धीना में की समीक्षा, राजस्व व पुलिस टीम को दिए निर्देश
धीना। थाना धीना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर थाना क्षेत्र में आने वाले भूमि विवादों की गहनता से सुनवाई की गई। कुल छह मामलों में से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष मामलों के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर त्वरित जांच और समाधान सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, कानूनगो, थाना धीना के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक ताराचंद सिंह, उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेदूराम भारती समेत राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advertisement
इस मौके पर कानूनगो सुरेंद्र प्रताप, लेखपाल रविशंकर राय, अनुभव जायसवाल, अमीन कुमार, गगनदीप, मनीष सिंह, रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, कमलेश यादव और विनोद सोनकर ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों की जानकारी दी और समाधान प्रक्रिया में भाग लिया।
उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भूमि विवादों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राजस्व विभाग व पुलिस समन्वय बनाकर न्यायसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करें।