किशोर को विवाद के दौरान चाकू से किया घायल
हमलावरों ने पहले फोन कर किशोर को साहूपुरी के पास स्थित मंदिर बुलाया और फिर उसके पेट में चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को पड़ाव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
चंदौली

6:27 PM, Sep 26, 2025
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के साहूपुरी बाजार में शुक्रवार को दुकान में बैठे एक किशोर को बाहर बुलाकर उस पर मनबढ़ों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। गंभीर अवस्था में किशोर को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार,बताया जा रहा है कि साहूपुरी जनरल स्टोर के मालिक सेठ राम पटेल का पुत्र राज पटेल 17 वर्ष दुकान पर बैठा था।
हमलावरों ने पहले फोन कर किशोर को साहूपुरी के पास स्थित मंदिर बुलाया और फिर उसके पेट में चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को पड़ाव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
Advertisement
फिलहाल स्थानीय दुकानदारों ने घटना को लेकर कुछ स्पष्ट जानकारी देने से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।